Advertisement
28 July 2020

मुकेश अंबानी 2021 के अंत तक दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन सकते हैं

File Photo

भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हैं, साल 2021 के अंत तक दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बनने की तैयारी में हैं। आरआईएल का शेयर जिस तेजी से बढ़ रहा हैं, उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक महीने पहले ही, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और फ्रांस के एलवीएमएच लेट हेनेसी लुइस वुइटन के अध्यक्ष बर्नार्ड अर्नाल्ट को ओवरटेक करते हुए अंबानी ने 81 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 5 वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपनी जगह बनाईं।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक जुकरबर्ग की संपत्ति 85 बिलियन डॉलर है जबकि अर्नाल्ट की होल्डिंग 113 बिलियन डॉलर है। चौथा स्थान हासिल करने के लिए जुकरबर्ग को पछाड़कर अंबानी सिर्फ 4 बिलियन डॉलर पीछे हैं। साल 2020 में आरआईएल का मार्केट-कैप 49.8 प्रतिशत या 4.77 लाख-करोड़ रुपए रहा, जो 31 दिसंबर 2019 तक 9.59 लाख-करोड़ रुपए था। इसकी तुलना में, S & P BSE सेंसेक्स CY20 में अब तक 7.7 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। इस अवधि के दौरान सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 5.3 प्रतिशत की गिरावट आई है।

31 दिसंबर 2014 को आरआईएल का कुल बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों के 2.9 प्रतिशत का मार्केट-कैप 98.36 ट्रिलियन रुपया था। तब से कंपनी का मार्केट-कैप 2.88 ट्रिलियन रुपए से लगभग पाँच गुना बढ़ा है। मार्च 2020 के बाद से दोगुने से अधिक स्टॉक के साथ आरआईएल ने S & P BSE सेंसेक्स में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। अब इस सूचकांक का लगभग 16.7 प्रतिशत कपंपनी का है। साल 2020 की शुरुआत में सेंसेक्स में इसका 10.8 प्रतिशत था।

Advertisement

आरआईएल के शेयर ने 8.80 रुपए यानी 0.41 प्रतिशत के साथ 2,154.95 रुपए पर बंद हुआ और निफ्टी 62.35 अंक 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ सोमवार को 11,131.80 अंक पर बंद हुआ।

दो सप्ताह पहले, जब आरआईएल एजीएम 15 जुलाई को आयोजित किया गया था तो अंबानी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में 8 वें स्थान पर थे, जो दुनिया के सबसे अमीर लोगों की दैनिक रैंकिंग है। 12 दिनों के भीतर उनकी रैंकिंग में तीन पायदान के सुधार के साथ वो पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mukesh Ambani, World's Second Richest Person, End Of 2021, S & P BSE, Economy Growth, Economy News In Hindi, मुकेश अंबानी
OUTLOOK 28 July, 2020
Advertisement