Advertisement
04 May 2017

आज से ई-फाइल करें सभी श्रेणियों में आयकर रिटर्न, नए फार्म अपलोड

गूगल

अधिकारी ने कहा कि अभी श्रेणियों के आयकर रिटर्न की विभाग की वेबसाइट के जरिये ई-फाइलिंग की जा सकती है। अधिकारी ने कहा कि करदाता को ई-फाइलिंग शुरू करने से पहले पिछले साल के आईटीआर की प्रति, बैंक स्टेटमेंट, स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) और बचत प्रमाणपत्र, फॉर्म 60 और अन्य संबंधित दस्तावेज तैयार रखने चाहिए।

आईटीआर का ई-सत्यापन आधार नंबर के जरिये किया जा सकता है। इसमें सभी औपचारिकताएं कंप्यूटर पर क्लिक के जरिये पूरी की जा सकती हैं। आईटीआर-वी (ई रिटर्न जमा करने की पावती) को बेंगलुरु में सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर (सीपीसी) पर डाक के जरिये भेजने की जरूरत नहीं होगी। अधिकारी ने कहा कि इस वित्त वर्ष में आधार के जरिये पहले ही 2,59,831 आईटीआर का ई-सत्यापन किया जा चुका है। सरकार ने वित्त अधिनियम 2017 में करदाताओं के लिए आईटीआर जमा कराते समय आधार या आधार आवेदन के नामांकन के आईडी का ब्योरा देने को अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा एक जुलाई, 2017 से स्थायी खाता संख्या (पैन) के लिए आवेदन करने को आधार अनिवार्य होगा।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आकलन वर्ष 2017-18 के लिए 31 मार्च को सभी सात आईटीआर पेश कर दिए थे। इसमें एक पन्ने का सरलीकृत आईटीआर-एक (सहज) भी शामिल है, जो वेतनभोगी वर्ग और उन लोगों के लिए है जिनकी एक घर और ब्याज से कुल आमदनी 50 लाख रुपये तक है। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आयकर विभाग, ई फाइल, आयकर रिटर्न, ई-पोर्टल, आईटीआर, आधार, पैन, आकलन वर्ष
OUTLOOK 04 May, 2017
Advertisement