Advertisement
05 January 2020

सायरस मिस्त्री ने कहा- एनसीएलएटी के आदेश के बावजूद टाटा समूह में वापसी नहीं चाहते

सायरस मिस्त्री ने कहा है कि वह टाटा समूह में किसी भी पद पर वापस नहीं जाना चाहते हैं। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यनल (एनसीएलएटी) ने उन्हें टाटा संस के चेयरमैन और समूह की दूसरी कंपनियों के बोर्ड में निदेशक के तौर पर बहाल करने का आदेश दिया था।

फैसले के खिलाफ समूह सुप्रीम कोर्ट में

टाटा समूह ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई करने और ट्रिब्यूनल के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है। टाटा संस के चेयरमैन पद से 2016 में हटाए गए मिस्त्री ने आज बयान जारी करके कहा कि उन्होंने यह फैसला टाटा समूह के हित को ध्यान में रखकर लिया है। किसी व्यक्ति के बजाय समूह का हित सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Advertisement

टाटा संस में निदेशक पद के लिए प्रयास करेंगे

मिस्त्री ने कहा कि फैलाई जा रही गलत सूचनाओं को स्पष्ट करने के लिए वह कहना चाहते हैं कि एनसीएलएटी का आदेश उनके पक्ष में आने के बावजूद वह टाटा संस में एक्जीक्यूटिव चेयरमैन अथवा टीसीएस, टाटा टेलीसर्विसेज, टाटा इंडस्ट्रीज में निदेशक बनने के लिए प्रयास नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि माइनरिटी शेयरधारक के रूप में अपने हितों की रक्षा और टाटा संस के बोर्ड में निदेशक पद हासिल करने के लिए सभी उपलब्ध विकल्पों पर काम करते रहेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cyrus Mistry, Tata group, NCLAT, Tata Sons, TCS
OUTLOOK 05 January, 2020
Advertisement