Advertisement
09 May 2015

दिल्ली में शुरू होगा डाक विभाग का ई-कॉमर्स केंद्र

पीटीआाइ

डाक विभाग के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, हाल के समय में देश में ई-कॉमर्स क्षेत्र में हुई तेज वृद्धि को देखते हुए डाक विभाग ने दिल्ली डाक सर्किल के जरिये सफदरजंग, नई दिल्ली में ई-कॉमर्स परियोजना स्थापित की है। यह प्रोसेसिंग केंद्र विशिष्ट रूप से सभी ई-कॉमर्स कारोबार को देखेगा।

बयान में कहा गया है कि संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद 11 मई, 2015 को सफदरजंग में ई-कामर्स केंद्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह केंद्र प्रतिदिन 30,000 पार्सलों की देख-रेख करने में सक्षम होगा। ई-कॉमर्स ग्राहकों से यह पार्सल जुटाए जाएंगे और इन्हें 24 घंटे में संभावित गंतव्य के लिए भेज दिया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: डाक विभाग, ई-कॉमर्स केंद्र, ऑनलाइन शापिंग, भारतीय डाक विभाग, सफदरजंग, नई दिल्ली, postal department, e- commerce center, online shopping, indian postal department, safdarjung, new delhi
OUTLOOK 09 May, 2015
Advertisement