Advertisement
21 October 2015

भाजपा शासित राज्‍यों में दालों की जमकर जमाखोरी

outlook/file photo

इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सप्ताह में दूसरी बार अंतर मंत्रालयी समूह की बैठक कर दालों की बढ़ती कीमतों पर चर्चा की है। उन्होंने राज्य सरकारों पर दोष मढ़ते हुए कहा कि जमाखोरों के खिलाफ कारवाई करने में ज्यादातर राज्य अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए कुछ खास नहीं कर रहे हैं। पिछले तीन-चार दिन में जब केंद्र की तरफ से दबाव बढ़ाया गया तो 3,290 तलाशी और जांच अभियानों में 36,000 टन दाल का स्‍टॉक पकड़ा गया। जेटली के मुताबिक 5,000 टन आयातित दाल पहले ही देश में पहुंच चुकी है और इसका राज्यों के बीच वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा 3,000 टन आयात की जा रही दाल भी जल्द पहुंचेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आयातित दाल के साथ जब जब्त की गई दाल बाजार में आएगी तो अगले दो से तीन दिन में कीमतें कम हो जाएंगी। 

 

क्रम संख्‍या 

राज्‍य 

Advertisement

छापेमारी 

जब्‍त की गई मात्रा, टन में 

1.

आंध्र प्रदेश 

193

859.872

2.

छत्‍तीसगढ़ 

52

4525.192

3.

हरियाणा 

227

1168

4.

कर्नाटक

----

479.6

5.

मध्‍य प्रदेश 

25

2295

6.

महाराष्‍ट्र 

276

23340

7.

तेलंगाना 

1820

2546

8.

तमिलनाडु

29

4.329

9.

राजस्‍थान 

82

68.475

10

हिमाचल 

----

2.44

 

कुल 

2704

35281

  

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दाल, महंगाई, जमाखोरी, छापेमारी, भाजपा, राज्‍य सरकार
OUTLOOK 21 October, 2015
Advertisement