Advertisement
06 August 2015

3जी के दाम पर 10 गुना तेज रफ्तार लाया एयरटेल

गूगल

एयरटेल ने एक बयान में कहा कि देश भर के उपभोक्ता अब एयरटेल 4जी पर उच्च गति वाली वायरलेस ब्राडबैंड सेवा का उपयोग कर सकेंगे और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, तेज अपलोडिंग और फिल्म, संगीत और तस्वीरें डाउनलोड करने की अबाध सेवा हासिल कर सकेंगे।

कंपनी ने कहा कि एयरटेल 4जी सेवा मोबाइल फोन, डोंगल, 4जी हॉटस्पॉट, वाई-फाई डोंगल समेत विभिन्न तरह के स्मार्ट उपकरणों पर उपलब्ध होगी। इसकी घोषणा करते हुए भारती एयरटेल (भारत एवं दक्षिण एशिया) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी गोपाल विट्ठल ने कहा कि हमने भारत का पहला वाणिज्यिक 4जी नेटवर्क तैयार किया है ताकि उच्च गति वाली मोबाइल ब्राडबैंड सेवा वास्तविक बन सके। आज राष्ट्रीय स्तर पर इस सेवा का शुरू होना हमारी यात्रा में एक और छोटा कदम है। एयरटेल ने नए एप ‘विंक मूवीज’ को पेश करने की भी घोषणा की जिसके तहत हजारों फिल्में और अन्य लोकप्रिय वीडियो उपलब्ध होंगे। एयरटेल 4जी का विकल्प चुनने के लिए उपभोक्ताओं को नया 4जी सिम लेना होगा और उनका मोबाइल भी 4जी सिम को सपोर्ट करने वाला होना चाहिए। एयरटेल ने कहा कि उसकी 4जी सेवा 3जी की कीमत पर उपलब्ध होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मोबाइल, इंटरनेट, एयरटेल, 3जी, 4जी, पूरे देश में सेवा, Mobile, Internet, Airtel, 3G, 4G, service in the whole country
OUTLOOK 06 August, 2015
Advertisement