Advertisement
17 November 2023

रंगकर्मी वीरेंद्र नारायण के जन्मशती समारोह का आयोजन, कला जगत की हस्तियों ने किया याद

प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत छोड़ो आंदोलन में जेल जानेवाले प्रसिद्ध रंगकर्मी एवम लेखक वीरेन्द्र नारायण द्वारा निर्देशित नाटकों में तेजी बच्चन ने ही नहीं बल्कि देवानंद की फ़िल्म "तीन देवियां " की अभिनेत्री कल्पना ने भी काम किया था और येशुदास तथा राजबब्बर दिनेश ठाकुर जैसी युवा प्रतिभाओं को भी उनसे नाटकों से जुड़नेका मौका मिला था।

कल शाम वीरेंद्र नारायण जन्मशती के मौके पर आयोजित समारोह में यह बात उनके पुत्र विजय नारायण ने कही।उन्होंने बताया किआज से करींब 65 साल पहले जब हिंदी के प्रख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन ने शेक्सपियर के नाटक" मैकेबेथ "का हिंदी में अनुवाद किया था तो उसके मंचन में तेजी बच्चन ने लेडी मैकेबेथ की भूमिका निभाई थी।उस नाटक का निर्देशन मेरे पिता ने किया था जो लोकनायक जय प्रकाश नारायण के सहयोगी थे और उनके अखबार में जनता में सहायक संपादक थे।

 

Advertisement

समारोह में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय रंगमंडल के प्रमुख राजेश सिंह और युवा रंगकर्मी प्रियंका शर्मा को वीरेंद्र नारायण जन्म शती सम्मान दिया गया।एनएसडी की पूर्व निर्देशक अनुराधा कपूर ने प्रियंका शर्मा को तथा एनएसडी की पूर्व निदेशक कीर्ति जैन ने राजेश सिंह को सम्मानित किया।सम्मान में 11 हज़ार रुपये प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह शामिल है।समारोह में एनएसडी के पूर्व निदेशक देवेंद्रराज अंकुर और वर्तमान निदेशक चितरंजन त्रिपाठी भी मौजूद थे।समारोह में वीरेंद्र नारायण के नाटक "बापू के साये में " का भी लोकार्पण किया गया।यह नाटक 1969 में गांधी जी की जन्म शती के अवसर पर खेला गया था।वीरेंद्र नारायण के पुत्र श्री विजय नारायण ने कहा कि मैकेबेथ नाटक में तेजी बच्चन चाहती थी कि उनके पुत्र और आज के बिग बी अमिताभ बच्चन को भी रोल मिले लेकिन मेरे पिता ने उन्हें रोल नहीं दिया क्योंकि उनकी आवाज़ किसी पात्र के अनुकूल नहीं थी।उन्हें पर्दा उठाने गिराने का काम दिया गया।

उन्होंने बताया कि सांग एंड ड्रामा डिवीजन में जब मेरे पिता जी काम करते थे तो अर्चना मोहन नाम की एक युवती भी काम करती थी जिसे "मधु मालती" नाटक में पिता जी ने काम दिया था और उसे फिल्मों में काम करने के लिए बहुत प्रोत्साहित किया था और बाद में वह कल्पना नाम से मशहूर अभिनेत्री बनी जिसने देवानंद के साथ" तीन देवियां "तथा शम्मी कपूर के साथ "प्रोफेसर" फ़िल्म में अभिनय किया था।वह जब भी दिल्ली आती तो मेरे पिता जी से मिलने आती थीं।इसी तरह राज बब्बर नादिरा बब्बर दिनेश ठाकुर जब युवा थे तब पिता जी ने उनको अपने नाटकों में काम दिया था।येशुदास जब मशहूर नहीं हुए थे तब मेरे पिता जी ने लाइट एंड साउंड के कार्यक्रम में उनकी आवाज का इस्तेमाल किया और चेन्नई में रिकार्डिंग की थी।उनकी मित्रता प्रख्यात संगीत निर्देशक अनिल विश्वास विलायत खान जैसे लोगों से थी। 

 

16 नवम्बर 1923 में बिहार के भागलपुर में जन्मे वीरेंद्र नारायण 42 की क्रांति में रेणु जी के साथ जेल गए थे और जेल में नाटक लिखा जिसका मंचन कैदियों ने किया था।श्रीमती कीर्ति जैन ने कहा कि बचपन मे मेरे पिता नेमिचन्द्र जैन ने वीरेंद्र नारायण के लेख पढ़ने की सलाह दी थी और कहा था नाटक के विषय में वे बहुत गम्भीर ढंग से लिखते हैं।उन्होंने कहा कि मेरे पिता अज्ञेय हबीब तनबीर और वीरेंद्र नारायण जैसे लोग स्वाधीनता आंदोलन के दौर से निकले थे इसलिए उन लोगों में एक आदर्श था उनलोगोंने ने साहित्य और रंगमंच में एक राह बनाई जिसपर बाद के लोग चल सके।

श्री अंकुर ने कहा कि जब वह दिल्ली विश्विद्यालय में एम ए कर रहे थे तब प्रख्यात आलोचक डॉक्टर नगेंद्र ने अंग्रेजी में वीरेंद्र नारायण से रंगमंच पर किताब लिखवाई थी।वीरेंद्र जी ने प्रसाद के नाटकों पर जैसा लिखा है वैसा आज तक कोई नहीं लिख पाया।श्रीमती अनुराधा कपूर ने कहा कि वीरेंद्र नारायण जैसे लोग कितनी विधाओं में काम करते थे।एक विधासे दूसरी विधा में रचनात्मक रूप से सक्रिय रहते थे।एक रंगकर्मीको सभी विधाओं का ज्ञान होना चाहिए।उन्होंने कहा कि वीरेंद्र नारायण का काम आर्काईवल महत्व का है।श्री त्रिपाठी ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि वीरेंद्र नारायण जैसे लोगों के कार्य से नई पीढ़ी को परिचय कराया जाय और वह इस दिशा में जरूर कुछ करेंगे।ऐसे लोगों ने हम लोगों के लिए रास्ता बनाया है।उस ज़माने में लंदन जाकर नाटक में ट्रेनिग लेना कितना मुश्किल था।वीरेंद्र जी अलका जी और हबीब साहब ने यह सब किया।

 

 

नाट्य आलोचक रवींद्र त्रिपाठी ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि हिंदी में कहा जाता है कि बुनियादी और मौलिक काम नहीं हुए पर वीरेंद्र जी ने रंगकर्म पर पुस्तक लिखकर इसका प्रमाण दिया।आजतक ऐसी कोई किताब नहीं है।प्रसाद के नाटकों पर और कई विषयों पर उन्होंने लिखा ।नाटक तो लिखे ही, उपन्यास भी लिखे अभिनय भी किया निर्देशन भी किया।कई विधाओं में काम किया।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Veerendra Narayan birth centenary celebrations, veerendra Narayan, Indian literature, Indian art, art and entertainment, theatre
OUTLOOK 17 November, 2023
Advertisement