Advertisement
25 May 2016

मदन कश्यप को केदार सम्मान

सम्मानित कवि मदन कश्यप ने केदारनाथ अग्रवाल की कविताओं के व्यापक प्रभाव की चर्चा और बुंदेलखंड के वर्तमान कृषि संकट के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए केदारजी की कविताओं में चित्रित किसान चेतना पर भी प्रकाश डाला। 

मदन कश्यप की कविताओं पर बोलते हुए अनुराधा सिंह ने उनकी कविताएं कोरी कल्पनाओं से हट कर आदिवासी प्रताड़ना और कष्टसाध्य जीवन में भी पठनीय सौन्दर्य रच रही हैं। इसके के लिए कवि के पास अनुभव और अभिव्यक्ति के विविध तल है। उन्हीं की बात आगे बढ़ाते हुए कवि रमेश प्रजापति ने कहा, जिस विचारधारा के कवि केदारनाथ अग्रवाल हैं उसी विचारधारा को मदन कश्यप अपनी कविताओं से आगे बढ़ाते हैं। केदार जी के काल-परिवेश में किसानों की जो समस्याएं थीं वही समस्याएं भयावह रूप में आज भी हैं।

सम्मान कार्यक्रम के बाद केदार नाथ अग्रवाल पर केंद्रित परिचर्चा के विषय, केदार नाथ अग्रवाल की कविता और भारतीय किसान पर भी चर्चा हुई। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: kedar samman, madan kashyap, manager pandey, केदार सम्मान, मदन कश्यप, मैनेजर पांडेय
OUTLOOK 25 May, 2016
Advertisement